love symbol
hot new updated love symbole
कोशिश तो बहुत करता हूँ,
लेकिन किसी से अब तुम्हारे जैसी मोहब्बत नही होती।
love symbol images
बदलना तो तय है हर चीज बदलती है इस जहां में,
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गए।
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गए।
love symbol png
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है।
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है।
red heart emoji
ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर।।
दिल मेरा हैं आवारा इसे और बिगाड़ा ना कर।।
दिल मेरा हैं आवारा इसे और बिगाड़ा ना कर।।
love symbol album
खुली जब आँखे मेरी तो जाग उठी हसरते सारी,
मैंने उसको भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब मे।।
मैंने उसको भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब मे।।
beautiful love symbols
यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
love symbol wallpapers
कैसा सरूर है यह तेरे इश्क का मेरे मेहरबाँ,
सँवर कर भी रहते हैं फिर भी बिखरे-बिखरे से हैं हम!
सँवर कर भी रहते हैं फिर भी बिखरे-बिखरे से हैं हम!
beautiful images of love symbols
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!
i love you hand sign emoji
मसरूफ रहने का अंदाज तुम्हे तन्हा न कर दे ये दोस्त,
रिस्ते फुरसत के नहीं तबज्जो के ही मोहताज़ होते हैं।
रिस्ते फुरसत के नहीं तबज्जो के ही मोहताज़ होते हैं।
blue love emoji meaning
तकलीफ होगी आपके नाजुक ख्यालों को,
यूं अकेले बैठकर हमें सोचा न कीजिए।
यूं अकेले बैठकर हमें सोचा न कीजिए।
dil symbol
मिल जाती अगर सभी को अपने मोहब्बत की मंजिल।
तो इन रातो के अँधेरो में कोई दर्द भरी गजल नही लिखता!
तो इन रातो के अँधेरो में कोई दर्द भरी गजल नही लिखता!
romantic love symbol
काश तुम समझ सकते मोहब्बत कें उसूलो को,
किसी कें दिल में समां कर तन्हा नहीं करते!
किसी कें दिल में समां कर तन्हा नहीं करते!
i love u symbol
मेरे दिल ने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा,
ये बात और है के मुझे साबीत करना नहीं आया!
ये बात और है के मुझे साबीत करना नहीं आया!
m love symbol
कहीं हर ज़िद पूरी, कहीं ज़रूरत भी अधूरी,
कहीं सुगंध भी नही, कहीं पूरा जीवन कस्तुरी।
कहीं सुगंध भी नही, कहीं पूरा जीवन कस्तुरी।
blue love symbol
गली दबा के दाँतो में वो मुस्कुरा दिए,
इतनी सी बात ने कई तूफां उठा दिए!
इतनी सी बात ने कई तूफां उठा दिए!
love icon vector
इक मन था मेरे पास वो अब खोने लगा है,
पाकर तुझे, हाय मुझे कुछ होने लगा है!!
पाकर तुझे, हाय मुझे कुछ होने लगा है!!
best love symbol images
इलाज बता दो इस मोहब्बत का कोई सस्ता सा!!
एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर मैं!!
एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर मैं!!
blue broken heart emoji
वो लोग जो तुम्हें कभी-कभी याद आते है,
अगर हो सके दोस्तों तो मुझे उनमें शुमार कर लेना!
अगर हो सके दोस्तों तो मुझे उनमें शुमार कर लेना!
red heart text
तुम्हारी आंखों का कोई कसूर नहीं,
इन्हें देखकर बहकना लाज़मी हैं!
इन्हें देखकर बहकना लाज़मी हैं!
love symbol flowers images
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने!
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने!
s letter love symbols
बहुत “हिफाजत” कर ली अब हमने अपनी,
दिल चाहता है कि अब कोई चुरा ले हमे!!
दिल चाहता है कि अब कोई चुरा ले हमे!!
0 Comments